¡Sorpréndeme!

सरकार पर भड़कीं Saayoni Ghosh,'दूसरे देश का War रुकवा सकते हैं लेकिन Manipur में शांति नहीं ला सकते' | ABP News

2025-03-12 10 Dailymotion

साईंyoni घोष ने मणिपुर की स्थिति पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है... उनका कहना है कि सरकार दूसरे देशों के बीच युद्ध रोकने की क्षमता तो रखती है, लेकिन मणिपुर में शांति बहाल करने में असमर्थ है... उन्होंने इस मामले में सरकार की नाकामी पर गहरी चिंता व्यक्त की और मणिपुर में हो रही हिंसा और अस्थिरता को लेकर कड़ी आलोचना की... साईंyoni ने यह भी कहा कि सरकार को मणिपुर के लोगों की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए, क्योंकि वहां की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है... उनका आरोप था कि सरकार ने मणिपुर में जारी हिंसा को रोकने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत अन्य देशों के संघर्षों में मध्यस्थता करने का दावा करता है... यह बयान मणिपुर में जारी हिंसा और असुरक्षा की गंभीरता को उजागर करता है, और केंद्र सरकार से मणिपुर के लिए तत्काल प्रभावी समाधान की मांग करता है...